मोतिहारी, अगस्त 11 -- मोतिहारी, मोप्र। स्टेशन पुनर्विकास परियोजना पर काम चलने की वजह से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में कुछ कमी आयी है। यहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्वस्तरीय स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया शुरू है। जिसके लिए स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को डीमॉलीश कर दिया गया है। पुनर्निर्माण कार्य के लिए स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म को छोटा कर दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर यात्रियों के बैठने के लिए लगाए गए बहुत से सीमेंटेड बेंच हटा दिए गए हैं। यात्री प्रतीक्षालय को डिमॉलिस किये जाने के बाद सर्कुलेटिंग एरिया में बनाये गए अस्थायी प्रतीक्षालय प्लेटफार्म से बाहर होने के चलते वहां कोई यात्री जाना नहीं चाहता। यात्रियों का कहना है कि प्लेटफार्म से प्रतीक्षालय की दूरी अधिक होने से ट्रेन छूटने के भय रहता है। शीतल पेयजल क...