जमशेदपुर, अगस्त 30 -- विधायक सरयू राय ने टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए रेलवे प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्किंग में मनमाने तरीके से शुल्क वसूला जा रहा है और कर्मचारियों द्वारा यात्रियों व नागरिकों से भयादोहन जैसी घटनाएं हो रही हैं। विधायक ने बताया कि हाल ही में स्टेशन पर वाहन खड़ा करने के मात्र पांच घंटे के एवज में एक यात्री से 5310 रुपये वसूले गए। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने रेलवे एरिया मैनेजर को ज्ञापन सौंपकर रेलवे और ठेकेदार के बीच हुए समझौते के शर्तों की जानकारी मांगी। राय ने कहा कि इतना ज्यादा शुल्क न्यायोचित नहीं है और यह स्थिति टाटानगर स्टेशन की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर जमशेदपुर में पार्किंग ठेका का बेस रेट ...