जमशेदपुर, अगस्त 4 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन के रेल कर्मचारी व सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जितेन्द्र कुमार और स्टेशन उपाधीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया। ईएनएचएम (पर्यावरण हाउसकीपिंग प्रबंधन) के तहत पार्किंग, पोर्टिको व आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चला। रेलवे के अनुसार, एनजीओ, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से संपर्क कर स्टेशन परिसर में श्रमदान से स्वच्छता अभियान चलाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...