जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- टाटानगर स्टेशन पार्किंग में ड्रॉपिंग शुल्क के नाम पर मनमाना पैसा वसूलने की शिकायत दक्षिण पूर्व जोन विजिलेंस टीम तक पहुंच गई। गुरुवार को रेलवे विजिलेंस टीम टाटानगर आकर पार्किंग में जांच अभियान चलाया। विजिलेंस टीम ने पार्किंग कर्मचारियों के यूनिफॉर्म, आईकार्ड व पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र आदि की जानकारी ली। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक बूम और कंप्यूटराइज रसीद के बाबत पूछताछ की। सूचना के अनुसार, विजिलेंस टीम को स्टेशन इन गेट से पार्किंग का मैनुअल रसीद मिली है, लेकिन जांच के दौरान बरामद सामान की पुष्टि किसी ने नहीं की है। टाटानगर स्टेशन के ड्रॉपिंग लाइन में यात्रियों से 5000 से ज्यादा शुल्क वसूलने का प्रयास किया गया है, जबकि 500 और हजार रुपये न जाने कितने यात्रियों ने झगड़े के डर से दिया है। इधर, रेलवे जोन से विजिलें...