जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पार्किंग में वाहनों के प्रवेश और निकालने के समय की मॉनिटरिंग इलेक्ट्रॉनिक मशीन से होगी ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो और पार्किंग ठेकेदार पर बेवजह शुल्क लेने का आरोप नहीं लगे। सोमवार को टाटानगर स्टेशन पार्किंग का निरीक्षण करने के बाद चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टेशन पार्किंग में ड्रॉपिंग शुल्क एवं अन्य तरह के शुल्क में बढ़ोतरी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के आंकड़ों पर किया गया है। उन्होंने ड्रॉपिंग लाइन शुल्क में कमी से इनकार किया और कहा कि लोगों को ड्रॉपिंग लाइन में रुकने के प्रति जागरूक होना चाहिए क्योंकि एक वाहन के ज्यादा देर रुकने से उसके पीछे कई वाहनों की कतार लग जाती है। सीनियर डीसीएम ने ड्रॉपिंग लाइन शुल्क को लेकर रांची और श...