जमशेदपुर, जून 17 -- स्टेशन पार्किंग में निर्धारित दर से अधिक शुल्क वसूलने वाले ठेकेदारों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर दक्षिण पूर्व जोन ने वाणिज्य अधिकारियों और आरपीएफ को औचक जांच के आदेश दिए हैं। आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारी पार्किंग स्थल पर जाकर रसीदों और वसूले गए शुल्क की जांच करेंगे। दरअसल, किसी अन्य स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक रकम लेने की शिकायत रेलवे बोर्ड तक पहुंची, जिसके बाद जोन और मंडल स्तर पर अफरातफरी मच गई। वहीं, औचक जांच के अलावा स्टेशन पार्किंग क्षेत्र में वाहन के अनुसार शुल्क व प्रावधान की होर्डिंग लगाने का आदेश जोन से आया है। इससे आरपीएफ पदाधिकारी और वाणिज्य सुपरवाइजर अचानक पार्किंग में वाहन खड़ी करने वालों से शुल्क व अन्य परेशानी की जानकारी लेकर रसीद की जांच करेंगे, त...