धनबाद, जनवरी 14 -- धनबाद। धनबाद स्टेशन पर शराब की खेप बिहार लेकर जाने की फिराक में लगे एक युवक को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया। सोमवार की रात बिहार खगड़िया खरगीतिरासी निवासी संतोष चौधरी कागज के 113 पैकटों में भरी अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। मुखबिर की सूचना पर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर स्टेशन मास्टर ऑफिस के बगल में संतोष चौधरी पिट्ठू बैग और दो झोलों के साथ पकड़ा गया। बैग और झोलों की तलाशी ली गई तो उसमें शराब के पैकेट मिले। पूछने पर उसने बताया कि गंगा दामोदर एक्सप्रेस से शराब पटना ले जाकर वह बेचता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...