भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर। दीपावली व छठ की भीड़ को देखते हुए दीपावली के पहले ही भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में होल्डिंग एरिया बनाया जायेगा। ताकि यात्रियों को भीड़ का सामना करना नहीं करना पड़े। दीपावली व छठ में जाने व आने वाले यात्रियों की भीड़ रहती है। इस भीड़ से बचने के लिए होल्डिंग एरिया में यात्रियों को ठहराया जायेगा। दीपावली व छठ में आने व जाने वाली ट्रेनों के समय यह व्यवस्था होगी कि जिस ट्रेन के जो यात्री होंगे वहीं प्लेटफॉर्म पर रहेंगे। इसके अलावे दूसरे ट्रेन के यात्रियों को होल्डिंग एरिया के पंडाल में ठहराया जायेगा। पिछले साल भी डिवीजन के द्वारा भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की गयी थी। हालांकि इस दौरान मालदा से एक वरीय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। क्राउड मेनेजमेंट में कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर कई चरण में तैयारी अभी से ही शुरू ...