गाजीपुर, जुलाई 19 -- सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत होकर यात्रियों संग अभद्रता कर रहे मनबढ़ को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर काफी समय तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। शनिवार की सुबह सवार 11 बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म- 5 पर एक मनबढ़ किस्म का युवक गुजर रहे व ट्रेनों से उतर रहे यात्रियों संग अभद्रता करते हुए उनसे मारपीट पर आमादा हो रहा था। अचानक से इस तरह का हमला देख भीड़भाड़ वाले प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मच गई और यात्री इधर- उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने उसे समझाने व रोकने का प्रयास किया तो वो उनसे भी भिड़ गया। जिसके बाद सूचना पाकर जीआरपी चौकी इंचार्ज अभिषेक पांडेय व हेकां यूसुफ अंसारी वहां पहुंचे और मनबढ़ को पकड़कर चौकी पर लाए। पूछताछ की तो उसने अपना नाम विमल दुबे पुत्र शिवप्रसाद दुबे निवासी देवा, दुल्लहपुर बताया।

हिंदी हिन्...