चंदौली, अगस्त 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आरपीएफ ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सभी प्लेटफॉर्मो, गुजरने वाली ट्रेनों के साथ स्टेशन परिसर में चेकिंग की गई। वही विभागीय कर्मचारियों से किसी संदिग्ध के दिखने पर सूचना देने की अपील की गई। पीडीडीयू जंक्शन पर स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस दौरान जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत स्टेशन और यात्री सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह जवानों की तैनाती किए हैं। इसके अलावा स्टेशन से सटे यार्ड की भी चौकसी कराई जा रही है। वहीं बिहार से आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को डॉग स्क्वायड टीम ने प्रतीक्षारत यात्रियों का सामान चेक किया। चेकिंग के...