लखीसराय, मई 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को लेकर बिभागीय निर्देश पर किऊल रेलवे स्टेशन पर चौथे दिन सोमवार को विशेष स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व स्वास्थ्य निरीक्षक एचआई आशुतोष कुमार सिन्हा ने किया। अभियान की शुरुआत स्टेशन परिसर की गहन सफाई से हुई। प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त कचरा उठाने और रखने के लिए डस्टबिन लगाए गए और यात्रियों को गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग फेंकने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान यात्रियों व स्टेशन पर मौजूद दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें प्लास्टिक का प्रयोग न करने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य निरीक्षक ने खुद अभियान में भाग लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि वे पर्यावरण की रक्षा में अपनी भू...