जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर कोल्हान मानव अधिकार संगठन द्वारा 22 से 24 नवंबर तक श्रमदान से स्वच्छता और यात्रियों में अभियान चलाया जाएगा। इससे संगठन के सदस्यों ने टाटानगर के स्टेशन निदेशक को पत्र देकर अभियान चलाने का आदेश मांगा है। संगठन के अनुसार स्वच्छता अभियान में दो दर्जन से ज्यादा स्वयं सेवक शामिल होकर प्लेटफार्म टिकट केंद्र पोर्टिको और पार्किंग में पर्चा वितरण कर यात्रियों को सफाई का महत्व बताने के साथ दूसरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...