झांसी, नवम्बर 11 -- झांसी संवाददाता। वंदेमातरम का गीत बजते ही वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर हर यात्री दंग रह गया। उद्घोषणा के बीच अचानक शुरु हुए राष्ट्रीय गीत को सुनकर लोग रुक गए। कई यात्री गीत के साथ सुर मिलाते नजर आए। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रगीत वन्देमातरम की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से वंदे मातरम का प्रसारण किया गया। गीत को लेकर कुछ यात्री अपने अपने ढंग से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच रेल प्रशासन ने रेल संचालन उदघोषणा के लिए अपनी व्यवस्था को पूर्ववत रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...