बाराबंकी, सितम्बर 7 -- दरियाबाद। कायाकल्प पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद यात्रियों को स्टेशन पर पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। टोटियों के हलक सूखे पड़े हैं। हैंडपंप खराब है। यात्री, बोतल बंद पानी खरीदकर प्यास बुझा रहे है। रेलवे भले ही दावें कर रहा है, पर मौके पर सुविधाओं का टोटा है। कई जगहों पर टोटियां ही गायब हैं। लखनऊ-अयोध्या रेल मार्ग पर दरियाबाद रेलवे स्टेशन है। यहां पर जनता एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट लखनऊ मेमू, सियालदह(जम्मूतवी) एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस समेत दो दर्जन ट्रेनों का ठहराव है। करीब प्रतिदिन एक हजार यात्री सफर करते हैं। प्रतिमाह की आय करीब बीस लाख तक पहुंचती है। कायाकल्प के बाद यहां पर स्टेशन की सूरत तो बदली, पर सुविधाएं नहीं मिल...