शाहजहांपुर, मई 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद असलम ने मंगलवार को अचानक शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से स्टेशन पर पहुंचे सहायक आयुक्त के निरीक्षण से आरपीएफ में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाने लगीं। सहायक आयुक्त ने सबसे पहले आरपीएफ के नवनिर्मित थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शस्त्रागार और सीसीटीवी कक्ष को देखा और कक्ष को तकनीकी रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान रेलवे की भूमि पर काटे गए पेड़ों को लेकर की गई कार्रवाई का ब्योरा भी तलब किया गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि इस प्रकरण में अब तक 17 लोगों पर कार्रवाई की गई ...