गुड़गांव, जून 16 -- गुरुग्राम। गुड़गांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। यात्रियों ने जीआरपी को इसकी सूचना दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की उम्र लगभग 40-45 साल बताई जा रही है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जीआरपी मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। मृत के दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेज़ी में RU लिखा हुआ एक टैटू था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर मौजूद कई यात्रियों का कहना है कि उन्होंने उस व्यक्ति को पहले कभी नहीं देखा था। जांच अधिकारी दीपक ने बताया कि शव को फिलहाल शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...