जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- जमशेदपुर। पीएसएसएम झारखंड संस्था द्वारा लोगों को हिंसा मुक्त शाकाहारी भोजन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मंगलवार को अधिवक्ता कंचन मिश्रा के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों, ऑटो चालक एवं अन्य रेल कर्मचारियों को शाकाहारी भोजन का महत्व बताकर जीव हत्या नहीं करने का आह्वान किया। अधिवक्ता एवं अन्य ने लोगों को बताया कि शाकाहारी भोजन स्वास्थ्य के लिए उत्तम है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के हर क्षेत्र बस अड्डा रेलवे स्टेशन पर लोगों को शाकाहारी भोजन के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर अभियान चलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...