धनबाद, जुलाई 5 -- धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद स्टेशन की कालका छोर के फुट ओवरब्रिज पर आरपीएफ ने एक युवक को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान गया बिहार निवासी शेखर कुमार सहनी के रूप में हुई है। एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना पर युवक को फुट ओवरब्रिज से बैग में संदिग्ध वस्तु के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया। छानबीन करने पर बैग में भारी मात्रा में अंग्रेज शराब की खेप बरामद हुई। पूछताछ में शेखर ने बताया कि पैसे कमाने की लालच में वह धनबाद से शराब बिहार ले जाकर अधिक दाम में बेचता था। जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...