गोंडा, जुलाई 19 -- गोण्डा, संवाददाता। बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस का गोंडा पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। जनप्रतिनिधियों और यात्रियों ने ट्रेन के लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर का माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रियों ने इस विशेष ट्रेन के चलाए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए सभी का स्वागत किया। क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक मुकेश कुमार एवंमनकापुर स्टेशन पर अध्यक्ष नगर पंचायत दुर्गेश कुमार अन्य जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों ने लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को सम्मानित किया, जबकि यात्रियों ने ट्रेन की सुविधाओं की सराहना की। गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर और गोंडा स्टेशनों पर उत्साहपूर्ण स्वागत समारोह आयोजित किए गए, जहां जनप्रतिनिधियों ने इस पहल को क्षेत्रीय विकास के लिए मील का पत्थर बताया। बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार ट...