मुरादाबाद, मई 22 -- पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए रेलवे में जागरुकता अभियान चलाया गया। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण की स्टेशन, कामर्शियल आदि विभिन्न अधिकारी व स्टाफ शपथ ली और फिर स्टेशन परिसर में रैली निकाली। रेल प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को स्टेशन पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। स्टेशन पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रेल प्रशासन ने यात्री व लोगों को सहयोग मांगा। इस दौरान स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने सभी को शपथ दिलाई। साथ ही प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करने पर जोर दिया। संदेश में कहा कि प्लास्टिक से बना सामान हानिकारक है। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक के अलावा सीएमआई गौरव श्रोत्रिए, सफाई निरीक्षक अनुपम श्रीवास्तव, उल्फत सिंह, मुख्य पा...