बेगुसराय, दिसम्बर 21 -- बरौनी। रेल प्रशासन द्वारा नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज सहित बरौनी स्टेशन पर अन्य जगहों पर अल्मुनियम पेंटिंग कार्य कराया जा रहा है। लेकिन, कार्य करने वाले संवेदक द्वारा कार्य में कोताही बरती जा रही है। संवेदक द्वारा बिना कोई साफ-सफाई के ऊपर से रंग चढ़ाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों द्वारा भी इस मामले में कोई जांच-पड़ताल नहीं की जा रही है। नतीजतन रंग-रोगन पर खर्च के बाद भी स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...