बलिया, जनवरी 1 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को अज्ञात युवक और अधेड़ काशव पड़ा मिला। पुलिस ने शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जतायी जा रही है कि दोनों लोगों की मौत ठंड से हुई है। शहर से सटे जनेश्वर मिश्र सेतु के पास गुरुवार को करीब 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ दुबहड़ अजय पाल का कहना है कि मृतक के सिर पर टोपी तथा शरीर पर कपड़े और शॉल था। पैर में चप्पल था जिसमें मिट्टी लगी हुई थी। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही कि नदी किनारे पहुंचने के बाद ठंड से अधेड़ की जान चली होगी। हालांकि पहचान और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। बिल्थरारोड, हिसं के अनुसार स्थानीय रेलवे ...