जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- दीपावली से लेकर छठ की भीड़ को लेकर टाटानगर स्टेशन के स्टाफ स्टैंड में यात्री ठहराव शिविर बनाने का काम शुक्रवार देर रात से शुरू हो गया। यात्री ठहराव शिविर में रेलवे वाणिज्य विभाग की ओर से करीब 200 कुर्सियां लगाई जाएंगी, जबकि कालीन बिछाने और पंखे लगाने का काम अंतिम दौर में है। ट्रेन के समय से 15-20 मिनट पूर्व ही कतार से गेट पर टिकट दिखाकर प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे। हिंदुस्तान दैनिक ने 25 सितंबर के अंक में रेलवे की योजना प्रकाशित की थी। रेलवे ने दुर्गापूजा के दौरान यात्री ठहराव शिविर नहीं बनाया। लेकिन 30 सितंबर की रात दुर्गा पूजा को लेकर स्टेशन पर उमड़ी भीड़ से टाटानगर-थावे एक्सप्रेस के जनरल कोच में सीट को लेकर यात्रियों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद चक्रधरपुर मंडल वाणिज्य विभाग और आरपीएफ भीड़ नियंत्रण को लेकर सतर्क हो गई...