जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- पीएसएसएम झारखंड संस्था लोगों को हिंसा मुक्त शाकाहारी भोजन अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। मंगलवार दोपहर अधिवक्ता कंचन मिश्रा के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों, ऑटो चालकों और रेल कर्मचारियों को शाकाहारी भोजन का महत्व बताया और जीव हत्या से दूर रहने का आग्रह किया। लोगों को बताया गया कि शाकाहारी भोजन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। अधिवक्ता के अनुसार, संस्था समय-समय पर बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और बाजार जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को शाकाहारी भोजन के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...