मिर्जापुर, अगस्त 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता । स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आपस में मारपीट और हुड़दंग मचाने वाले चार यात्रियों के खिलाफ आरपीएफ ने कार्रवाई की है। पुलिस ने यात्रियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव निवासी अर्जुन, मेदनी गांव निवासी पिंटू और प्रयागराज के मांडा के सिकरा गोकुलिया निवासी दिनेश, मुकेश चारों यात्री दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे। यहां प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। आरपीएफ प्रभारी चमन तोमर ने बताया कि प्लेटफार्म पर चारों यात्री आपस में कहासुनी करते हुए भिड़ गए। चारों मारपीट करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने स्टेशन पर गाली गलौज और मारपीट करने वाले चारों यात्रियों को थाने ले आई। पुलिस ने चारों यात्रियों के...