जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित मल्टीपरपज स्टॉल सोमवार को बंद हो गया। जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने स्टॉल का लाइसेंस नवीकरण न होने और लाइसेंस शुल्क बकाया होने के कारण बंद करने का आदेश जारी किया। इस दौरान टाटानगर रेलवे वाणिज्य व खानपान विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे। मालूम हो कि प्लेटफार्म नंबर एक पर पहले से ही रेस्टोरेंट और स्टॉल बंद था। मल्टीपरपज स्टॉल बंद होने से यात्रियों को परेशानी होगी क्योंकि यहां बिस्किट, पानी और अन्य दैनिक जरूरत का सामान मिलता था। हालांकि, तीन दिन पूर्व चक्रधरपुर रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक दीपक मुर्मू ने स्टॉल और रेस्टोरेंट को जल्द खोलने की जानकारी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...