उन्नाव, अप्रैल 30 -- उन्नाव। मंगलवार शाम जीआरपी सीओ ऋषिकेश यादव जीआरपी पहुंच कर पोस्ट के साथ ही स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। इसमें सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध व्यक्तियों की छानबीन की। जीआरपी एसओ अरविंद पांडेय ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग हाल, प्रवेश व निकासद्वार तथा वेटिंग हाल और प्लेटफार्म पर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की। रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों की चेकिंग की और यात्रियों को उनके सामान की सुरक्षा के प्रति अवेयर किया गया। उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर पर आने जाने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...