सहरसा, मई 1 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा स्टेशन पर प्रतिबंधित 253 बोतल विस्कोडिन सिरप के साथ एक युवक को आरपीएफ और उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात धर दबोचा। हिरासत में लिया गया युवक सहरसा जिले के कहरा वार्ड नंबर 6 निवासी पीयूष कुमार है। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार और उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन और आने वाली ट्रेनों की निगरानी रखनी शुरू की। इसी दौरान सहरसा स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर 2 पर एफओबी के समीप दो झोला साथ एक संदिग्ध युवक दिखा। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने उसे रोककर पूछताछ करनी शुरू कर दी। वहीं उसके पास मौजूद दोनों झोले की जांच कराई तो उसमें भारी मात्रा में बोतलें पड़ी दिखी। तहकीकात में बोतल पर लिखा विस्कोडिन सिरप मिला। उसके बाद उसे जब्त करते हुए आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद टीम को कहा। बरामद विस्कोडिन सि...