लखनऊ, अप्रैल 22 -- चारबाग रेलवे स्टेशन पर बैट्री चलित वाहन से सामान ढोने को लेकर वाहन चालकों और कुलियों में विवाद हो गया। लगभग आधा घंटा तक चले हंगामे पर आरपीएफ ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। आगे विवाद करने पर दोनों पक्षों पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी। रेलवे स्टेशन पर बैट्री चलित वाहन चलाने के लिए एक निजी कंपनी को ठेका मिला हुआ है। वाहन का प्रयोग दिव्यांगों, वृद्धों और बीमारों को बाहर से लेकर प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। कुछ दिनों से यह वाहन यात्रियों के साथ ही उनके भारी-भरकम लगेज को भी ढो रहे थे। कुलियों के विरोध के कारण यह काम वाहन चालकों ने बंद कर दिया था। अब फिर से उन्होंने लगेज ढोना शुरू कर दिया। सोमवार की रात 10.30 बजे एक बैट्री वाहन चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर से यात्रियों के लगेज लेकर प्लेटफार्म पर जाने लगा। जब ...