लखनऊ, नवम्बर 12 -- फोटो- लखनऊ। चारबाग स्टेशन पर सामान ढोने के लिए बैटरी चालित कार संचालन का विरोध करते हुए कुलियों में बुधवार को प्रदर्शन किया। स्टेशन निदेशक को पत्र सौंप कर 20 नंबवर तक रेल मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप इस संबंध में कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर राष्ट्रीय कुली मोर्चा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने कहा कि रेल मंत्रालय की ओर से दिए दिशा निर्देशों के अनुसार बैटरी कार को दिव्यांग, बीमार, असहाय और वृद्ध लोगों के लिए ही संचालित किए जाने की अनुमति है। बावजूद इसके इनसे यात्रियों के सामान ढोया जा रहा है, जिसके चलते कुलियों के सामने आजीविका का गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने स्टेशन निदेशक से अनुरोध किया कि रेल मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रदर्शन में जह...