जमशेदपुर, अगस्त 6 -- टाटानगर स्टेशन ड्रॉपिंग लाइन और गेट के बाहर से अवैध वसूली का मामला रेल मंत्रालय तक पहुंच गया है। रेल मंत्रालय ने फेसबुक पर पोस्ट बीएसएनएल के अधिकारी की परेशानी पर संज्ञान लेकर सुझाव दिया कि शिकायत मोबाइल नंबर या फिर रेल मदद एप के माध्यम से भेजें। बताया जाता है कि रविवार को बीएसएनएल अधिकारी परिजन को लेने स्टेशन गए थे। उन्होंने आरक्षण केंद्र के सामने कार खड़ी की थी। इससे पार्किंगकर्मियों ने 57 मिनट कार खड़ी करने के 590 रुपये वसूल लिए। झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने फेसबुक पर पार्किंगकर्मियों की मनमानी और रेलवे की लापरवाही को रसीद के साथ पोस्ट किया था। रेल मंत्रालय की नजर में आने पर रेल मदद एप पर शिकायत करने का सुझाव दिया गया, जबकि दर्जनों शिकायतों पर चक्रधरपुर मंडल के अधिकारी चुप्पी साध रखे हैं। ड्रॉपिंग लाइन ...