लखीसराय, नवम्बर 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए लखीसराय रेलवे स्टेशन पर इन दिनों बुनियादी ढांचे के विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के उद्देश्य से दो नए यात्री शेड और एक लिफ्ट का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका है। हालांकि इन सबके बीच स्टेशन पर शौचालय की अनुपलब्धता सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है, जिससे यात्रियों में नाराजगी भी बढ़ रही है। लखीसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1,2 और 3-4 पर नए यात्री शेड बनाए जा रहे हैं। वर्षों से धूप, बारिश और ठंड के समय यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब रेलवे प्रशासन ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए शेड निर्माण कार्य शुरू किया है, जो अब अंतिम चरण में है। मौके पर निरीक्षण के दौरान यह साफ दिखा कि शे...