जमशेदपुर, अप्रैल 20 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बंद वॉटर वेंडिंग मशीन शनिवार को फिर से शुरू हो गया। चक्रधरपुर मंडल रेलवे के वाणिज्य और खानपान विभाग ने लाइसेंस शुल्क जमा नहीं करने के कारण बंद कर दिया था। लेकिन वॉटर वेंडिंग मशीन संचालक ने बकाया लाइसेंस शुल्क जमा कर दी। इससे रेलवे ने यात्री सुविधा में फिर से वॉटर वेंडिंग मशीन संचालन का आदेश दिया है। मालूम हो कि प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों को पांच रुपए में 1 लीटर ठंडा और फिल्टर पानी देने के लिए तीन वॉटर वेंडिंग मशीन लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...