जमशेदपुर, अगस्त 30 -- टाटानगर स्टेशन पर बंद रेस्टोरेंट और स्टॉल को जल्द खोला जाएगा। शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन पर यात्री सुविधा जांच के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक दीपक मुर्मू ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को स्टेशन व ट्रेनों में स्वच्छ माहौल समेत ताजा व गुणवत्तापूर्ण खानपान सामग्री उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिकता है। डीसीएम के अनुसार, स्टेशन व ट्रेनों में अवैध रुप खाद्य सामग्री बेचने, एक्सपायरी या गैर मान्यता प्राप्त सामान रखने और निर्धारित मूल्य से अधिक राशि मूल्य वसूलने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि रेलवे वाणिज्य, कैटरिंग व हेल्थ विभाग के सुपरवाइजर लगातार आरपीएफ की मदद से स्टेशन पर औचक जांच करते हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। डीसीएम ने प्लेटफॉर्म निरीक्षण में खुद स्टॉल से खरीदारी कर निर्धार...