मुंगेर, अक्टूबर 8 -- जमालपुर। जमालपुर स्टेशन पर इनदिनों चोर, उचक्कों की भरमार हो गयी है। एक के बाद एक चोर मोबाइल व नगदी चोरी करने में कामयाब हो रहे हैं, हालांकि चोरों के विरुद्ध कार्रवाई मामले में जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट के पुलिस-पदाधिकारी तेज कर दी है। मंगलवार को एक बार फिर से आरपीएफ जमालपुर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरसात में लिया, तथा पूछताछ और तलाशी के बाद एक चोरी की मोबाइल व नगदी बरामद किया। गिरफ्तार चोर आदर्श थाना जमालपुर के फरीदपुर हरिजन टोला निवासी स्व. राजू साव का पुत्र रवि साव है। इस बावत इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि आरपीएफ गश्ती टीम में सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा, महिला सिपाही सिम्पी कुमारी, सुमन लता मीणा, प्रधान आरक्षी सपन कुमार घोष थे। उन्होंने जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर संदिग्ध यात्री घूम रहा था। जब...