आगरा, अक्टूबर 25 -- गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन में संचालित टिकट घर में फर्जी तरीके से टिकट बनाकर धन ऐंठने का मामला सामने आया है। इस मामले में गहन निगरानी के बाद सीआईबी इज्जतनगर रेल मंडल व रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कासगंज की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में रेलवे वाणिज्य के एक रेलवे कर्मचारी व यूटीएस संविदा कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। इनसे टिकटें भी बरामद की गई हैं। आरपीएफ कासगंज के निरीक्षक नरेश कुमार मीना ने बताया कि, मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव व सहायक सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद शारिक खान के निर्देश पर रेलवे स्टेशनों पर टिकट घर व रेलवे द्वारा अधिकृत यूटीएस, जेटीवीए पर फर्जी तरीके से अनआरक्षित टिकटों जारी करने एवं यात्रियों से अवैध धन यात्री किराये के रूप में प्राप्त को लेकर रेल कर्मचारी और संविदा कर्मचारी की निगरानी कराई ...