समस्तीपुर, जुलाई 31 -- समस्तीपुर। अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी निषेध दिवस पर आरपीएफ ने समस्तीपुर स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में आरपीएफ व सामाजिक संस्था ने संयुक्त रूप से स्टेशन पर पोस्टर प्रदर्शनी कर यात्रियों को जागरूक किया। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया ने बताया कि 15 से 30 जुलाई तक रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यह जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल संरक्षण व मानव तस्करी के प्रति जागरूकता लाना है। इस अभियान में जीआरपी थानाध्यक्ष बीपी आलोक, एसएस विमल कुमार सिंह, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी सहित सामाजिक संगठन प्रयास के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...