जमशेदपुर, जुलाई 11 -- टाटानगर स्टेशन निदेशक कक्ष में गुरुवार दोपहर उस वक्त हंगामा हो गया, जब कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने रेलवे सीसीआई शंकर झा पर पार्किंग ठेकेदार का पक्ष लेने का आरोप लगा दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कमीशन मिलने के कारण ही रेलकर्मी हजारों यात्रियों की परेशानी को नजरअंदाज कर पार्किंग ठेकेदार को मनमानी करने दे रहे हैं। इस दौरान आरपीएफ के कई पदाधिकारी व जवान मौजूद थे। हालांकि, स्टेशन निदेशक ने हस्तक्षेप कर तत्काल विवाद शांत करा दिया, लेकिन कांग्रेस समर्थक रेलवे वाणिज्य निरीक्षक के खिलाफ आक्रोशित थे। मालूम हो कि पार्किंग शुल्क में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी शिकायत हुई है, लेकिन चक्रधरपुर मंडल ने शुल्क कम कराने पर सकारात्मक पहल नहीं की है। ऑटो चालक के पक्ष में विधायक संजीव सरदार डीआरएम तरुण ...