लखनऊ, अगस्त 20 -- आरपीएफ और कैंटीन स्टाफ ने अवैध वेडिंग को लेकर चारबाग स्टेशन पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफार्म और वहां खड़ी ट्रेनों की जांच की। काशी विश्वनाथ और हावड़ा मेल में पानी और खाने का सामान बेच रहे वेंडरों की जांच की गई तो पानी बेचने वाले तीन वेंडर ऐसे मिले, जिनके पास स्टेशन पर पानी और खाने का सामान बेचने का लाइसेंस नहीं था। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उनके पास से मिली 50 से अधिक पानी की बोतलों को जब्त कर लिया गया। उत्तर रेलवे के डीआरएम के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...