जमशेदपुर, जून 26 -- जमशेदपुर। यात्रियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा टाटानगर स्टेशन स्थित पानी के टंकियों की सफाई कराई जा रही है। बारिश के मद्देनजर यह आदेश हुआ है क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ने से रेलवे के हंप हाउस भी डूब गया था। इससे फिल्टर प्लांट तक मटमैला पानी पहुंच रहा था। रेल कर्मचारियों ने पानी को फिल्टर करने के बाद स्टेशन और कॉलोनियों में सप्लाई कर दिया लेकिन सुरक्षा की दृष्टिकोण से टंकियों को भी साफ किया जा रहा है ताकि संक्रमण का खतरा नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...