धनबाद, अप्रैल 27 -- धनबाद धनबाद स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पांच बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। पांचों को बालश्रम के लिए एलेप्पी एक्सप्रेस से पैसों का लालच देकर चेन्नई ले जाया जा रहा था। आरपीएफ की टीम ने उन्हें मुक्त कराया। मुंशी मुंशी साहिबगंज राजमहल मनासिंघा निवासी नूर आलम को पकड़ कर रेल पुलिस को सौंपा गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर सात पर नौ बालिग और छह नाबालिग मजदूरों को लेकर मुंशी नूर इस्लाम चेन्नई जा रहा था। मुंशी ने बताया कि प्रति मजदूर उसे दो हजार रुपए देने की बात कही गई थी। चेन्नई में उनसे जोखिम भरा काम कराना था। अधिक मजदूरों की मांग होने के कारण पांच नाबालिग बच्चों के अभिभावक के सहमति के बिना पैसों का लालच देकर उन्हें ले जा रहा था। आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उनका उम्र भी बढ़ा दिया...