कोडरमा, जुलाई 10 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। भारत बंद का असर मंगलवार को कोडरमा जिले में स्पष्ट रूप से देखा गया। विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत बंद के कारण कोडरमा रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि ट्रेनों के परिचालन पर बंद का खास प्रभाव नहीं पड़ा। कोडरमा स्टेशन पर केवल एक ट्रेन 12260 बीकानेर से सियालदह जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस निर्धारित समय से 3 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची। यह ट्रेन सुबह 7:55 बजे कोडरमा जंक्शन पर पहुंचनी थी, लेकिन यह लगभग 11:30 बजे स्टेशन पर पहुंची। इसके अलावा कोडरमा और गया के बीच किसी भी अन्य ट्रेन के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हड़ताल के समर्थन में रेलकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में आहूत बिहार बंद को लेकर कोडरमा स्टेशन पर पसरा सन्नाटा आज बुधवार को महा...