अमरोहा, मई 19 -- रेलवे बोर्ड की रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अभिषेक शर्मा ने रविवार को स्टेशन अधीक्षक रामप्रसाद मीणा के साथ स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में देरी को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार करने और निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग को लेकर डीआरम को मांग पत्र भेजा। इसमें लिफ्ट वाला पुल स्टेशन के बीचोंबीच बनाने या रेलवे मालगोदाम से सुबोधनगर की ओर दूसरा उपरिगामी पुल या अंडर पास बनाने की मांग की गई है। इसके अलावा फैजाबाद व रानीखेत एक्स्प्रेस का जल्द ठहराव कराने, शमशान घाट और भूरे खां शहीद की मजार की ओर जाने के लिए अंडरपास बनवाने की मांग उठाई है। सदस्य ने सुबोधनगर व पुष्कर नगर की ओर प्रवेश द्वार, निकास द्वार, टिकट विंडो, शौचालय, वेटिंग रूम, पीने के पानी की व्यवस्...