रांची, सितम्बर 27 -- रांची, संवाददाता। रेल मंडल रांची से यात्रियों की सुविधाओं को लेकर मांग की गई है। छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव और जेडयूआरसीसी के पूर्व सदस्य सीए महेंद्र कुमार जैन ने डीआरएम को पत्र लिखकर विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने रांची रेलवे स्टेशन पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए निःशुल्क टुक-टुक सेवा की व्यवस्था को बहाल करने की मांग की है, जिसे बंद कर दिया गया है। कुलियों की कमी पर भी ध्यान आकर्षित किया। वहीं, स्टेशन पर दुकानदार ग्राहकों को जीएसटी बिल नहीं देते हैं। डीआरएम को लिखे अपने पत्र में कहा है कि रांची में मेट्रो रेल की आवश्यकता है ताकि शहर के यातायात को सुगम बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...