गोंडा, सितम्बर 28 -- गोंडा, संवाददाता। स्टेशन के रास्ते विभिन्न स्थानों को जाने वाली कई गाड़ियां अपने निश्चित समय से विलंब से स्टेशन पर पहुंची। इससे स्टेशन पर यात्री काफी परेशान दिखे। हैदराबाद से गोरखपुर जाने वाली 07075 विशेष गाड़ी अपने निश्चित समय से 7 घंटा और गोरखपुर से हैदराबाद 07076 एक्सप्रेस अपने निश्चित समय से 6 घंटा, 19038 अवध एक्सप्रेस 3:45 घंटा, 01415 पुणे गोरखपुर तीन घंटा, 04196 एक्सप्रेस ढाई घंटा, 15270 जनसाधारण एक्सप्रेस भी लेट स्टेशन पर पहुंची। इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए यात्री स्टेशन पर काफी परेशान नजर आए । मंडल वाणिज्य निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गाड़ियां बाहर से लेट होकर आती है ।यहां से गाड़ियों का संचालन समय से किया जाता है। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.