मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विश्वस्तरीय बन रहे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए ब्रेल नेविगेशन मैप भी लगाया जाएगा। इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने निर्देशित किया है। जंक्शन पर ब्रेल नेविगेशन मैप लगाने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म और अन्य सभी प्रमुख जगहों पर दृष्टि दिव्यांगजन की सुविधा के लिए ब्रेल साइनेज लगाने का भी निर्देश दिया गया है। इससे दृष्टि दिव्यांगों को को ट्रेन से परिवहन करने में दिक्कत नहीं आएगी। उनकी यात्रा सुरक्षित और सुगमता के साथ पूरा हो सकेगी। वे बिना किसी सहायता के पहुंचने में सक्षम हो सकेंगे। बता दें कि खासकर यूटीएस, पूछताछ, प्लेटफॉर्म, पीआरएस, शौचायल, वेटिंग हॉल पर साइनेज ब्रेल साइनेज लगाए जाएंगे। इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने ट्रेन की बोगियों में भी ब्रेल साइनेज लगाने का निर्देश जारी किया है। म...