भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर रात से ही छात्रों की भीड़ थी। बुधवार को जिला मुख्यालय के कई केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के जवान तैनात दिखे। छात्रों की भीड़ टिकट काउंटर पर भी नजर आ रही थी। स्टेशन से खुलने वाली अममून सभी ट्रेनों में छात्रों की भीड़ नजर आ रही थी। छात्रों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसकी मॉनिटरिंग आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...