जमशेदपुर, फरवरी 18 -- पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता की सोमवार शाम सभी जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जमशेदपुर में भी स्थानीय पुलिस रेलवे की मदद करेगी। बैठक के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि इसके लिए एक क्यूआरटी बागबेड़ा पुलिस को दी गई है, जो स्टेशन के बाहर तैनात रहेगी। साथ ही सिटी एसपी कुमार शिवाशीष मंगलवार सुबह रेलवे के सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें किस तरह से जिला पुलिस मदद कर सकती है, इसपर विचार-विमर्श किया जाएगा। स्टेशन के बाहर से बिना टिकट वालों को प्रयागराज की ट्रेनों के समय में स्टेशन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर स्टेशन भी स्थानीय पुलिस भी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...