जमशेदपुर, जुलाई 15 -- टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ड्रॉपिंग लाइन का शुल्क पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन शुल्क में थोड़ी कमी पर पार्किंग ठेकेदार से चर्चा की जाएगी। यह बात चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने सोमवार को स्टेशन परिसर में पार्किंग विवाद पर कही। उन्होंने कहा कि ड्रॉपिंग लाइन शुल्क जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अनुपात में तय किया गया है। रांची और शालीमार स्टेशनों पर टाटानगर से अधिक शुल्क लिया जा रहा है। टाटानगर में ड्रॉपिंग लाइन पर 10 मिनट रुकने की अनुमति दी गई है, जो यात्रियों को उनके परिजनों को उतारने के लिए पर्याप्त समय है। पहले यह समय 5 मिनट था, लेकिन कई लोग गाड़ी खड़ी कर घंटों प्लेटफॉर्म पर रुकते थे। इससे यातायात बाधित होता था। 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे डीसीएम ने बताया कि पार्किंग क्षेत्र में...