प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे ने खानपान स्टालों पर ओवरचार्जिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाए हैं। अप्रैल 2025 से अब तक रेल मदद ऐप, हेल्पलाइन 139 और एक्स पर यात्रियों की ओर से दर्ज शिकायतों के आधार पर प्रयागराज मंडल के चार रेलवे स्टेशनों पर सात स्टाल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन पर पांच हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगा है। इस कार्रवाई के बाद संचालकों ने व्यक्तिगत हलफनामा दिया है कि वे आगे से इस तरह की शिकायत का मौका नहीं देंगे। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है इनमें प्रयागराज जंक्शन पर श्रीकृष्ण कैटरिंग सर्विस, प्लेटफार्म नौ/दस, शिव शक्ति फूड्स, प्लेटफार्म एक, महाकाल कैटर्स, प्लेटफार्म चार-पांच, मानिकपुर में हेमंत कुमार शुक्ला (आरआर), प्लेटफार्म दो-तीन व एएच व्हीलर (ए...